NZ vs PAK : पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान ने फील्डिंग पर दिखाई नाराजगी, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 1

पाकिस्तान टीम का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 3-0 से पटखनी झेलने वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान टीम की फील्डिंग एक बार फिर लचर नजर आई। मैच के बाद टीम के खराब फील्डिंग से टी20 के नए कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) काफी निराश नजर आए। उन्होंने इसे लेकर बड़ी बात कही है।

Ad

ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर्स में 226 रन बना दिए। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 57 और डैरिल मिचेल ने 61 रनों की पारी खेली। हालांकि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान केन विलियमसन का कम स्कोर पर आसान सा कैच छोड़ा था। जिसका खामियाजा टीम को बाद में चल कर उठाना पड़ा।

पाकिस्तान टीम की मैच के हार के बाद टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है। शाहीन अफरीदी ने कहा कि, ‘यह गर्व की बात है कि मैं टीम की कप्तानी कर रहा हूं। टीम को प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। हमारा प्रदर्शन अच्छा था और हम आने वाले मैचों में अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे। विलियमसन और डैरिल मिचेल ने शानदार खेल दिखाया।’

पाकिस्तान टीम के खराब फील्डिंग पर शाहीन ने कहा कि ‘कैचिंग में सुधार लाना हमारे लिए काफी जरूरी है। यह एक एरिया है जिसपर हमें फोकस करना है। अयूब ने एक ठोस प्रदर्शन किया अब्बास ने भी अपने डेब्यू पर इम्प्रेस किया है। सटीकता और विविधता आगे बढ़ते हुए हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications