ODI सीरीज में स्कॉटलैंड की धमाकेदार जीत, नई टीम का हुआ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

Photo - Scotland Cricket Twitter
Photo - Scotland Cricket Twitter

यूएई में 11 से 14 अप्रैल तक United Arab Emirates women's Tri-Nation ODI Series का आयोजन किया गया, जिसमें स्कॉटलैंड (Scotland Cricket) के साथ पापुआ न्यू गिनी और यूएसए की टीमों ने हिस्सा लिया। सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेले गये और स्कॉटलैंड ने 2 मैचों में लगातार 2 जीत के साथ खिताब पर कब्ज़ा किया, वहीं पापुआ न्यू गिनी ने एक मैच में यूएसए को हराकर दूसरा स्थान हासिल किया।

Ad

गौरतलब है कि इस सीरीज में ही यूएसए की टीम ने अपना ODI डेब्यू किया और महिला वनडे खेलने खेलने वाली 22वीं टीम बनी। इससे पहले मार्च 2024 में पापुआ न्यू गिनी ने भी अपना ODI डेब्यू किया था।

स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर का 2 ODI मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन

11 अप्रैल को खेले गये पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी ने यूएसए को 6 विकेट से हराया। यूएसए की टीम ने पहले खेलते हुए 44.2 ओवर में सिर्फ 160 रन बनाये, जिसमें दिशा ढींगरा ने 77 गेंदों में सबसे ज्यादा 58 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 36.2 ओवर में 4 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली, जिसमें तान्या रुमा ने 93 गेंदों में 80 रनों की बढ़िया पारी खेली। पीएनजी की इसाबेल टुआ को 38 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

12 अप्रैल को खेले गये दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 104 रनों से बुरी तरह हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 45.4 ओवर में 217 रन बनाये, जिसमें कप्तान कैथरीन ब्रायस ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाली सस्किया होरले (62 एवं 3/22) को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

14 अप्रैल को खेले गये तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने यूएसए को 41 रनों से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 251/7 का स्कोर बनाया, जिसमें साराह ब्रायस ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। जवाब में यूएसए की टीम 50 ओवर में 210/9 का स्कोर ही बना सकी। स्कॉटलैंड की अब्ताहा मक़सूद को 30 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications