PAK vs AFG : बाबर आजम की फिसली जुबान, सौद शकील के डेब्यू मैच को भूले कप्तान

 मैं बिल्कुल भूल गया था कि ये शकील का डेब्यू नहीं है: बाबर आजम  (Pic Credit: PCB)
मैं बिल्कुल भूल गया था कि ये शकील का डेब्यू नहीं है: बाबर आजम (Pic Credit: PCB)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने टीम के साथी सौद शकील (Saud Shakeel) को लेकर बड़ी बात कह दी। बाबर ने टॉस के दौरान ये कह दिया कि शकील इस मैच में अपना डेब्यू कर रहें हैं जबकि शकील इस मैच से पहले तक टीम के लिए 5 मुकाबले खेल चुके थे।

Ad

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमेंटेटर ने उनसे कहा कि आपने आज सिर्फ एक गलती की है और वो है कि आपने ये कह दिया कि शकील अपना डेब्यू कर रहें हैं। जिस बात को लेकर बाबर जोर से हंस पड़ते हैं और कहते है कि टॉस के दौरान मैं बिल्कुल भूल गया था, मगर जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने उससे कहा कि सौद ये तुम्हारा डेब्यू है तो उसने मुझसे कहा कि नहीं भाई।

Ad

बता दें कि शकील ने अपना वनडे डेब्यू साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 56 रनों की अर्दशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद शकील 2 वनडे और खेल पाए और टीम से बाहर हो गए। यह 3 मैचों की वनडे सीरीज शकील के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 2 साल बाद वापसी थी।

अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप

श्रीलंका में खेले गए इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करते हुए 3–0 से हरा दिया। पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 142 रनों के बड़े फासले से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच के आखिरी ओवर तक पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी थी और वे ये मुकाबला 1 विकेट से हार गई थी। वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला भी आईसीसी की नंबर वन एकदिवसीय टीम 59 रनों से जीत कर सीरीज में अजेय रही। अब इन दोनों टीमों की टक्कर 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications