शाहिद अफरीदी ने चुनी वेस्टइंडीज की ऑल टाइम टी20 XI, बड़े नामों को शामिल किया

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन ही एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन ही एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच आज से टी20 श्रृंखला की शुरुआत हो गई है मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस मौके पर मेहमान टीम की ऑल टाइम टी20 XI का चयन किया है। शाहिद अफरीदी की इस टीम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे हैं।

Ad

शाहिद अफरीदी ने वेस्टइंडीज की ऑल टाइम टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल (Chris Gayle) और एविन लुईस (Evin Lewis) को चुना है, तो मध्यक्रम में मार्लोन समुअल्स (Marlon Samuels), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी है।

फिनिशर और ऑलराउंडर के रूप में डैरेन सैमी (Daren Sammy), आंद्रे रसेल (Andre Russell), ड्वेन ब्रावो (Dwayen Bravo) को नियुक्त किया है। स्पिन विभाग में सुनील नारेन (Sunil Narine) और सैमुएल बद्री (Samuel Badree) को टीम में शामिल किया है और अंत में तेज गेंदबाजी के विकल्प में रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) को चुना है। शाहीद अफरीदी की इस टीम के कप्तान डैरेन सैमी होंगे, जिन्होंने विंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड कप जितवाया है।

आपको बता दें कि इस टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन फ़िलहाल पाकिस्तान दौरे पर विंडीज टीम का नेतृत्व कर रहें हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन ही एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे। यह सभी मुकाबले कराची के स्टेडियम में खेले जायेंगे तीन टी20 मैच 13, 14 और 16 दिसंबर को आयोजित होंगे, तो वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 18, 20 और 22 दिसंबर को खेले जायेंगे।

शाहिद अफरीदी द्वारा चुनी गई वेस्टइंडीज की ऑल टाइम टी20 XI

क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, मार्लोन समुअल्स, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन, सैमुएल बद्री और रवि रामपॉल।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications