रिकी पोंटिंग से मिली प्रशंसा पर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने रिकी पोंटिंग के बयान पर जताई ख़ुशी
बाबर आजम ने रिकी पोंटिंग के बयान पर जताई ख़ुशी

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने पिछले कई साल से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 28 वर्षीय बाबर आजम की तुलना दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से भी होने लगी है। और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बाबर आजम की प्रशंसा भी की है, जिसको लेकर बाबर आजम भी काफी खुश नजर आये हैं।

Ad

रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि, मुझे लगता है कि बाबर में अभी भी थोड़ा सुधार होना बाकी है। पिछले तीन से चार वर्षों में बाबर ने तीनों प्रारूपों में जो किया है और आगे वह बहुत कुछ करने में सक्षम हो सकते तो यह एक बहुत ही डरावना ख्याल है।'

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वर्तमान में बाबर आजम की बल्लेबाजी से काफी इम्प्रेस हैं और अगर बाबर सुधार करते हैं तो भविष्य में वह और भी खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं।

बाबर आजम ने रिकी पोंटिंग के बयान पर जताई ख़ुशी

रिकी पोंटिंग के द्वारा मिली वाहवाही पर बाबर आजम ने आईसीसी से कहा कि, 'आपको आत्मविश्वास तब मिलता है जब कोई दिग्गज खिलाड़ी आपकी तारीफ करता है और आप बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। जब इतना बड़ा खिलाड़ी (रिकी पोंटिंग) सकारात्मक टिप्पणी करता है, तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपके दिमाग में यह आता है कि इतना बड़ा खिलाड़ी आपके बारे में अच्छी बातें कर रहा है। क्योंकि ये खिलाड़ी एक इस दौर से गुजरे हैं, इसलिए वे जानते हैं कि मेरी क्या मानसिकता है। मैं इन बातों को सकारात्मक तरीके से लेने की कोशिश करता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूँगा।

आपको बता दें कि बाबर आजम को आईसीसी की तरफ से क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के चलते सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications