पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जल्द मिलेगा नया कोच, दो दिग्गज दौड़ में सबसे आगे

पीसीबी जल्द करेगी नये कोच की घोषणा (Photo Courtesy: PCB Twitter)
पीसीबी जल्द करेगी नये कोच की घोषणा (Photo Courtesy: PCB Twitter)

भारत में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही नये हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने यह साफ करते हुए बताया कि अप्रैल महीने के अंत तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नये कोच के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नये कोच बनने की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कस्टर्न और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी सबसे आगे हैं। पीसीबी भी इन दोनों को टीम का हेड कोच बनाने को लेकर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार पीसीबी के अधिकारी ने बताया कि ‘नये कोच को लंबे समय तक जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसलिए इसकी नियुक्ति पूरे प्रोसेस से की जा रही है। बोर्ड ने कस्टर्न ने और गिलेस्पी से सीधे बातचीत की है और वह हेड कोच बनने के लिए शीर्ष उम्मीदवार बने हुए हैं।’

पीसीबी अधिकारी ने आगे कहा कि ‘बोर्ड द्वारा कस्टर्न और गिलेस्पी को समय सीमा के अंदर उचित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने को कहा था। उन्होंने स्वीकार किया है कि कुछ दिलचस्प उम्मीदवारों ने भी हेड कोच के पद के लिए आवेदन किया है। ऐसे में पीसीबी को नये कोच का ऐलान करने के लिए महीने के अंत तक की समय की आवश्यकता होगी। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी किसी भी स्तर पर नामों का खुलासा नहीं करना चाहते हैं। नाम का खुलासा घोषणा के बाद ही किया जाएगा।’

सूत्र ने आगे बताया कि ‘पीसीबी ने सहायक कोच पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी है। अजहर महमूद को भी पीसीबी द्वारा बताए गए सभी प्रोसेस से गुजरना होगा जो अभी परामर्श के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।’

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम फिलहाल अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला गया था। हालांकि बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका था और मुकाबला रद्द करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications