'शुभमन गिल भविष्य के सुपरस्टार हैं', पाकिस्तानी दिग्गज ने भारत के युवा बल्लेबाज की तुलना सचिन तेंदुलकर से की

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
IPL 2023 में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2023 एक लाजवाब सपने की तरह गुजर रहा है। साल की शुरुआत से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, तो हाल ही में हुए आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञों को प्रभावित किया है।

Ad

शुभमन गिल ने आईपीएल में 890 रन बनाये और ऑरेंज कैप अपने नाम किया अब उनके लिए आगामी चुनौती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए अहम बयान दिया है।

वसीम अकरम ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'जब मैं टी20 फॉर्मेट में भी गिल को गेंदबाजी करूँगा तो मुझे लगेगा मैं सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी (वनडे क्रिकेट के पहले 10 ओवर) कर रहा हूँ, क्योंकि उस दौरान 30 गज के घेरे से केवल 2 ही फील्डर बाहर होते हैं। यदि मैं जयसूर्या और कालुवितरना को गेंदबाजी कर रहा होता तो मेरे पास उन्हें आउट करने का मौका होता। मैं उन्हें आउट कर देता क्योंकि वो मुझे शॉट मारने के लिए देखते लेकिन सचिन और गिल जैसे बल्लेबाज केवल क्रिकेट शॉट ही खेलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि गिल एक ऐसा बल्लेबाज है जो तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बना सकता है। वह भविष्य के सुपरस्टार है।'

साल 2023 में टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.25 के औसत से 980 रन बना लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 5 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाये है, जिसमें 1-1 टी20 और टेस्ट और 3 वनडे मैचों एम् लगाये हैं। शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में भी 3 शतक जड़े और 890 रन बनाये। हालांकि उनकी टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications