लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2023 के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 10 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसका आयोजन कतर के दोहा में किया जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें छह लीग मैच और दो प्लेऑफ्स के मैच खेले जायेंगे। LLC मास्टर्स में कुल तीन टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी कतर पहुंच गए हैं।इस बीच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो दोहा के एक होटल में नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिख रहे हैं। अख्तर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।बता दें कि, शोएब अख्तर लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में एशिया लायंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे और इस टीम की अगुवाई पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी करने वाले हैं। अख्तर इस लीग में हिस्सा लेने के लिए दोहा पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्हें अपने कुछ पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ मिलने का मौका मिला, जिनके साथ वह अपने करियर के दौरान खेल चुके हैं। इनमें शेन वॉटसन, ब्रेट ली, सोहैल तनवीर, मुरली विजय का नाम शामिल है। इस मुलाकात की एक तस्वीर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,कुछ पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ।Shoaib Akhtar@shoaib100mphWith a few old batch mates. @BrettLee_58 @sohailmalik614 @mvj8 #ShaneWatson #Doha #Qatar @llct20368281With a few old batch mates. @BrettLee_58 @sohailmalik614 @mvj8 #ShaneWatson #Doha #Qatar @llct20 https://t.co/FH0ChgGXONएलएलसी मास्टर्स में एशिया लायंस के अलावा इंडिया महाराजस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा लेंगी। इंडिया महाराजस की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे, वहीं वर्ल्ड जायंट्स का नेतृत्व आरोन फिंच करेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच में महाराजस बनाम लायंस खेला जायेगा जो कि 10 मार्च को होगा। वहीं, टूर्नामेंट का समापन 20 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा।