पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले साल बेहतरीन रहा। टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक जुट होकर बेहतरीन खेल दिखाया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिसमें सबसे ऊपर मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम शामिल रहा। आईसीसी अवॉर्ड में भी इन खिलाड़ियों को बड़े सम्मानों से नवाजा गया है। मोहम्मद रिजवान को टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया, तो कप्तान बाबर आजम को वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला। लेकिन शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया है। 21 वर्ष की उम्र में शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। शाहीन शाह अफरीदी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी को सबसे कम उम्र में अपने नाम किया है। 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। पिछले साल उन्होंने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में अपनी तेज गेंदबाजी का उम्दा प्रदर्शन किया। साल 2021 में उन्होंने सभी फॉर्मेट में 36 मुकाबले खेले और 78 विकेट हासिल किये। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9 मैचों में उन्होंने 47 विकेट, वनडे क्रिकेट के 6 मुकाबलों में 8 विकेट और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 23 विकेट प्राप्त किये। ICC@ICCSizzling spells, sheer display of pace and swing and some magical moments Shaheen Afridi was unstoppable in 2021 More bit.ly/3IAQiOp3:00 AM · Jan 24, 2022186963216Sizzling spells, sheer display of pace and swing and some magical moments ✨ Shaheen Afridi was unstoppable in 2021 💥 More 👉 bit.ly/3IAQiOp https://t.co/oE3y3H2ZXB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शाहीन शाह अफरीदी को दी बधाईपीसीबी ने सोशल मीडिया के जरिये शाहीन शाह अफरीदी को इस बड़े सम्मान के लिए मुबारकबाद दी है। महज 21 वर्ष की आयु में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले शाहीन शाह अफरीदी के लिए आज का दिन बेहद ही ख़ास है। तक़रीबन चार साल पहले पाकिस्तान की तरफ से आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले शाहीन शाह अफरीदी आज पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ उनका स्पेल सबसे यादगार रहा। जहाँ उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में बड़े विकेट झटके।Pakistan Cricket@TheRealPCB3:11 AM · Jan 24, 202298631094https://t.co/XsmPbnxNvD