टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के रोड एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट जगत में काफी खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स से लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी अच्छी सेहत और वापसी को लेकर दुआएं मांगी है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऋषभ पन्त की रिकवरी को लेकर ट्वीट किये। लेकिन बोर्डर के उस पार से भी पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों ने ऋषभ पन्त के लिए प्रार्थना और दुआ मांगी है। इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), हसन अली (Hasan Ali) का नाम सबसे ऊपर है।चोट के चलते पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ऋषभ पन्त के ठीक होने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ऋषभ पन्त के लिए दुआ कर रहा हूँ।' उसके बाद हसन अली ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि, 'मैं आशा करता हूँ कि ऋषभ पन्त ज्यादा गंभीर नहीं होंगे। मैं तुम्हारी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ भाई। आप जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।'Shaheen Shah Afridi@iShaheenAfridiPraying for @RishabhPant17690313792Praying for @RishabhPant17Hassan Ali 🇵🇰@RealHa55anI hope there's nothing serious @RishabhPant17 I wish you a quick recovery and many prayers bhai. InshaAllah you will be fine and back on field very soon 251861201I hope there's nothing serious @RishabhPant17 I wish you a quick recovery and many prayers bhai. InshaAllah you will be fine and back on field very soon ❤️ https://t.co/gy5WhoO0gfमौजूदा खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के पुराने प्लायेरों ने भी ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर रहे कामरान अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अभी-अभी ऋषभ पंत की दुर्घटना के बारे में सुना लेकिन यह जानकर राहत मिली कि वह अब ठीक हैं। पाकिस्तान से हमारे प्यारे भाई ऋषभ पंत को बहुत सारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भाई ऋषभ पंत जल्द स्वस्थ हो जाओ। उनके बाद सलामी बल्लेबाज रहे अहमद शहजाद ने भी लिखा कि, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ऋषभ पन्त।' आपको बता दें कि ऋषभ पन्त की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।Kamran Akmal@KamiAkmal23Just heard about Rishabh Pant's accident but relieved to know he is fine now…Sending a lots of prayers and wishes from Pakistan to our dear brother @RishabhPant17. Wishing him a speedy recovery and a great health..Get well soon brother #RishabhPant @vikrantgupta73149766Just heard about Rishabh Pant's accident but relieved to know he is fine now…Sending a lots of prayers and wishes from Pakistan 🇵🇰 to our dear brother @RishabhPant17. Wishing him a speedy recovery and a great health..Get well soon brother #RishabhPant @vikrantgupta73Ahmad Shahzad 🇵🇰@iamAhmadshahzadWish you a speedy recovery @RishabhPant177695322Wish you a speedy recovery @RishabhPant17