पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के लिए आज का दिन बेहद ही शानदार रहा। सुबह पहले मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) दोनों को सेमीफाइनल में जाने का एक और मौका दिया। लेकिन इस पर खरा पाकिस्तान की टीम उतरी जिसमें उन्होंने बांग्लादेश से मुकाबला आसानी से जीता और अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के सामने भी टीम को हार नसीब हुई थी, और टीम का सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही पाकिस्तान टीम को उम्मीदें मिली और अब टीम अंतिम चार में जगह बना चुकी है। टी20 विश्व कप में बल्ले के साथ ख़राब फॉर्म में चल रहे कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में उम्मीद भरी एक स्पीच दी है। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ के सामने कहा, 'हमें भरोसा था और हमें एक उम्मीद की रौशनी मिली लेकिन हमने मैदान पर अपना उत्साह जाहिर नहीं किया। हम सभी को प्रयास लगातार करना है, जैसे हमने पिछले मैचों में किया है। जिस खिलाड़ी को जो जिम्मेदारी मिले उसे वो पूरा करे।'बाबर आजम ने युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और उन्हें एक अहम सलाह देते हुए भी कहा, 'हारिस आपने शानदार बल्लेबाजी की है लेकिन आप को मैच को खत्म करके आना चाहिए। हमें भी बड़े खिलाड़ियों ने यही सिखाया था। क्योंकि जब आप मैच खत्म करते हो तो अगले मैच में आपका विश्वास और बेहतरीन रहता है। अंत में मैं अपने गेंदबाजों की भी तारीफ करना चाहता हूँ। उन्होंने भी जबरदस्त खेल दिखाया है। आपको बता दें कि पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें एडिलेड के ओवल मैदान पर भिड़ेंगी।Pakistan Cricket@TheRealPCB🗣️ Skipper @babarazam258 speaks to his team after Pakistan qualify for the #T20WorldCup semifinals #WeHaveWeWill4491483🗣️ Skipper @babarazam258 speaks to his team after Pakistan qualify for the #T20WorldCup semifinals 🔊#WeHaveWeWill https://t.co/CkmpJCj6o3