पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 18 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद हफीज ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान 12,780 रन बनाए। उनके रिटायरमेंट पर क्रिकेट जगत से कई प्रकार की बड़ी प्रतिक्रियाएं आई है लेकिन पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी ट्वीट करते हुए अहम बात कही है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'एक यादगार क्रिकेट करियर का अंत हुआ। मोहम्मद हफीज भाई मैंने आप और आपके अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। आपके द्वारा मैदान पर मिलने वाले मार्गदर्शन के लिए बहुत धन्यवाद। संन्यास के लिए शुभकामनाएं प्रोफेसर।' बाबर आजम और मोहम्मद हफीज पाकिस्तान की उस टीम के सदस्य थे जिसने इंग्लैंड में हुई 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। कुल मिलाकर हफीज ने तीन 50-ओवर के विश्व कप, छह टी20 विश्व कप और तीन ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।Babar Azam@babarazam258A memorable career comes to an end. I have learnt a lot from @mhafeez22 bhai and his experiences. Thank you for your guidance along the time we shared on the field. Happy retirement, professor! 🙏1:17 AM · Jan 3, 2022239141606A memorable career comes to an end. I have learnt a lot from @mhafeez22 bhai and his experiences. Thank you for your guidance along the time we shared on the field. Happy retirement, professor! 🙏 https://t.co/5pF34pPW9Jअपने रिटायरमेंट पर मोहम्मद हफीज ने भी दिया बड़ा बयानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी रिलीज में हफीज ने कहा 'आज मैं पूरे गर्व और संतुष्टि के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। मैंने जितनी उम्मीद नहीं की थी उससे बढ़कर मुझे मिला। इसके लिए मैं अपने साथी क्रिकेटरों, कप्तान, सपोर्ट स्टाफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरा काफी साथ दिया। इसके अलावा मेरी फैमिली का भी काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने काफी त्याग मेरे लिए किया और मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।"Mohammad Hafeez@MHafeez22My journey of pride representing 🇵🇰 came to an end & i m proudly retiring from international cricket with great satisfaction & joy. Thank u all for 18 years of support. Maintaining highest level of pride & dignity always is my most valuable achievement. Pakistan 🇵🇰 Zindabad1:12 AM · Jan 3, 2022356253749My journey of pride representing 🇵🇰 came to an end & i m proudly retiring from international cricket with great satisfaction & joy. Thank u all for 18 years of support. Maintaining highest level of pride & dignity always is my most valuable achievement. Pakistan 🇵🇰 Zindabadहफीज ने आगे कहा "जब आपका प्रोफेशनल करियर लम्बा होता है तो फिर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। हालांकि मैं ये कह सकता हूं कि मेरे करियर में हाई प्वॉइंट ज्यादा रहे क्योंकि मुझे कई बेहतरीन प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिला।"Pakistan Cricket@TheRealPCBHafeez announces retirement from international cricketMore details: pcb.com.pk/press-release-…11:42 AM · Jan 3, 2022173821560Hafeez announces retirement from international cricketMore details: pcb.com.pk/press-release-… https://t.co/8PYAfaJlPW