पाकिस्‍तान क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद ट्रेंड कराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीत की पांचवीं सालगिरह का जश्‍न मनाया। पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत (India Cricket team) को हराया खिताब जीता था।पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास में 2017 साल का हमेशा जश्‍न मनाया जाएगा। सरफराज अहमद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम ने पहली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। इस सफलता का प्रभाव दुगुना इसलिए हुआ क्‍योंकि फाइनल में उसने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को हराया था।पाकिस्‍तान ने मेजबान इंग्‍लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की थी।I R F A N 🧸🤍@ifyyy_009#OTD Pakistan Thrashed India in Ct17 Final #PakistanZindabad #ChampionsTrophy2017488#OTD Pakistan Thrashed India in Ct17 Final 😎🔥🔥 #PakistanZindabad #ChampionsTrophy2017 https://t.co/Jniz69Tdjx(आज के दिन पाकिस्‍तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराया था।)hs memOn🦋🇵🇰@hs_memOn008STAND UP FOR THE CHAMPIONS #CT17 #PakistanZindabad457STAND UP FOR THE CHAMPIONS 🇵🇰 #CT17 #PakistanZindabad https://t.co/KOOldz0hns(चैंपियंस के लिए खड़े हो जाओ।)💚🇵🇰@Syedaumaima01#OnThisDay in 2017Pakistan won CHAMPIONS TROPHY FINAL against India under the captaincy of SARFARAZ AHMEDTHANK YOU SAIFII & CO FOR MAKING US SOO PROUD#PakistanZindabad #FathersDay697#OnThisDay in 2017✨Pakistan won CHAMPIONS TROPHY FINAL against India under the captaincy of SARFARAZ AHMED💚THANK YOU SAIFII & CO FOR MAKING US SOO PROUD🇵🇰💚#PakistanZindabad #FathersDay https://t.co/0BWKrzjVXf(आज के दिन 2017 में,पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ सरफराज अहमद की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीता था। धन्‍यवाद सरफराज अहमद एंड कंपनी कि हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराया।)Madeeha |🇵🇰@Innocent_honnOn this day in 2017, Pakistan defeated India and won the ICC Champions trophy. Tha match was fantastic. #PakistanZindabad | #CT1713217On this day in 2017, Pakistan defeated India and won the ICC Champions trophy. 🇵🇰🏆Tha match was fantastic. ❤️#PakistanZindabad | #CT17 https://t.co/aSpYGubf8c(आज के दिन 2017 में पाकिस्‍तान ने भारत को मात देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। यह मैच शानदार था।)Shadab Khan@76ShadabkhanA day I will never forget: 18th June, 2017. #PakistanZindabad #CT17173141284A day I will never forget: 18th June, 2017. #PakistanZindabad #CT17 https://t.co/z5VAfMtITK(एक दिन, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा: 18 जून 2017)भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। फखर जमान (114) और अजहर अली (59) ने 128 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को शानदार शुरुआत दिलाई। अजहर अली के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी थी।इसके अलावा बाबर आजम (46) और मोहम्‍मद हफीज (57*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत पाकिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।339 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत मोहम्‍मद आमिर ने बिगाड़ी, जिन्‍होंने रोहित शर्मा (0) और कप्‍तान विराट कोहली (5) को अपना शिकार बनाया। भारत की स्थिति इतनी खराब रही कि 54 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।हार्दिक पांड्या (76) ने एक छोर से ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 150 रन के पार लगाया। भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्‍तान ने 180 रन के विशाल अंतर से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास के लिए यह जीत इसलिए विशेष बनी क्‍योंकि उसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत था।