'उसे वड़ापाव बहुत पसंद है'- मोहम्मद आमिर के सामने रोहित शर्मा का जमकर उड़ाया गया मजाक

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के सामने उड़ा रोहित शर्मा का मजाक
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के सामने उड़ा रोहित शर्मा का मजाक

पाकिस्तानी टीवी शोज में अक्सर भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है। ऐसे कई मामले सामने आये है जिसमें लाइव शो के दौरान टीम इंडिया और उनके खिलाड़ियों का मजाक बनाया गया है। हाल ही में ऐसा एक और मामला सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी टीवी एंकर भद्दे तरीके से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहा है और इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी वहां मौजूद होते हैं।

Ad

दरअसल, पाकिस्तान के जियो टीवी पर आने वाले एक प्रोग्राम ‘हंसना मना है' का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस शो के दौरान एंकर तबिश हाजमी ने मोहम्मद आमिर की आँखों पर पट्टी बांधकर रही होती है और उन्हें टीवी पर दिखाए गए क्रिकेटर को उनके द्वारा दिए गए हिंट के जरिये पहचानना था। हिंट देते हुए तबिश ने कई बार रोहित की फॉर्म और उनकी फिटनेस का मजाक बनाया।

उन्होंने कहा, 'वह खेल रहे हैं लेकिन आप उन्हें रिटायर ही समझे।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'अगर आप अभी तक खेल रहे होते तो ये नहीं खेल रहा होता', 'ये आपके सामने नहीं खेल पाता', 'इसे वड़ापाव खाना बहुत पसंद है।' इस तरह के कई कमेंट एंकर ने रोहित के ऊपर किये और आखिरी में आमिर सही नाम बताने में कामयाब रहते हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान स्टूडियो में मौजूद सभी दर्शक इन भद्दे कमेंट्स पर तालियां बजाते हुए एन्जॉय करते हुए दिखाई देते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि 31 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उन्होंने पीसीबी पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

दूसरी ओर रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है और वह वर्तमान समय में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications