बाबर आजम की कप्तानी में खेलेंगे या विराट कोहली की? पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला जवाब 

Pakistan Nets Session
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के कवर ड्राइव को चुना

मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में पीएसएल (PSL 2024) का नौवां सीजन खेल जा रहा है, जिसमें क्रिकेट जगह के कई धुरंधर खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और राष्ट्रीय टीम के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें उनसे बाबर आज़म (Babar Azam) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से उन्हें किसकी कवर ड्राइव सर्वश्रेष्ठ लगती है इस चीज़ को लेकर सवाल पूछा गया था।

Ad

विराट कोहली और मोहम्मद आमिर मौजूदा समय के दो सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने खेल के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। शोएब मलिक के इस सवाल पर आमिर ने भारतीय आइकन विराट कोहली का नाम लिया, जबकि अफरीदी ने अपने साथी खिलाड़ी बाबर आज़म की कवर ड्राइव को बेस्ट बताया था। अफरीदी का जवाब सुनने के बाद आमिर ने उनके चेहरे को देखते हुए थोड़ी हैरानी वाली प्रतिक्रिया दी थी।

Ad

इस इंटरव्यू के दौरान दोनों से यह भी पूछा गया कि वे कोहली या बाबर में से किसकी कप्तानी में खेलना चाहेंगे और आमिर ने तुरंत जवाब दिया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कोहली की कप्तानी में खेलना चाहेंगे। इस इंटरव्यू का वीडियो ILT20 की फ्रेंचाइजी डेजर्ट वाइपर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। आमिर और शाहीन ने पीएसएल के लिए पाकिस्तान लौटने से पहले इस फ्रेंचाइजी के लिए साथ में कुछ मुकाबले भी खेले थे।

पीएसएल के मौजूदा सीजन में भी एक बार फिर शाहीन लाहौर कलंदर्स की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले दो सीजन में उनकी अगुवाई में लाहौर चैंपियन बन चुकी है। हालाँकि, इस सीजन में लाहौर का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को अब तक खेले तीनों मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम ने अब तक खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications