सिडनी टेस्ट के हीरो उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक न होने पर दिया बड़ा बयान

Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ के साथ समाप्त हो गया। यह मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ। हालांकि अंतिम के दो दिनों में मेजबान टीम ने जीतने के अथक प्रयास किये लेकिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ करवाने में सक्षम हुई। ब्रिसबेन और मेलबर्न में टेस्ट मैच जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज पर अजेय बढ़त बनाई हुई थी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। सिडनी टेस्ट के हीरो उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) रहे, जिन्होंने पहली पारी में 195 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन दोहरा शतक बनाने से रह गए।

Ad

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बरसात रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया और दूसरे दिन 195 रनों पर नाबाद रहने वाले उस्मान ख्वाजा उसी स्कोर पर रह गए। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने चौथे दिन पारी की घोषणा की और दक्षिण अफ्रीका के 20 विकेट लेने का लक्ष्य रखा। मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने केवल 2 विकेट खोए और मैच ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच उस्मान ख्वाजा चुने गए और उन्होंने अपनी इस पारी व दोहरा शतक को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उस्मान ख्वाजा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'मैंने वास्तव में अपने क्रिकेट को एन्जॉय किया है। क्रिकेट एक बहुत ही मानसिकता का खेल है और इसमें धैर्य महत्वपूर्ण है, इस मैदान पर स्पिन ज्यादा होती है लेकिन अगर आप इंतजार करते हैं तो आप रन बना सकते हैं। मुझे अपने नाम दोहरा शतक लगाना अच्छा लगता, लेकिन यही क्रिकेट है। आप कीर्तिमानों के लिए जरुर खेलते हैं लेकिन आपको टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की भी जरूरत है। कोई भी बच्चा बाहर देख रहा है और यही हम दिखाना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया में हम इसी तरह से क्रिकेट खेलते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications