भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों आईपीएल (IPL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच शॉ ने सोशल मीडिया पर मुंबई में खरीदे अपने आलीशान घर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेला था, जिसमें उसे 29 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब डीसी टूर्नामेंट में अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी, जो 12 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है।दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को अपने नए घर की एक झलक दिखाने के लिए कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने बताया कि अपनी जगह पाना एक बहुत अच्छा एहसास था।शॉ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,अपनी जगह पर चाबी घुमाने में एक विशेष एहसास होता है। इस पल के बारे में सपने देखने से लेकर इसे जीने तक यात्रा अवास्तविक रही है। स्वर्ग का अपना टुकड़ा पाकर मैं बहुत आभारी हूं। अच्छे दिन आने दो। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि शॉ का ये सी फेसिंग घर बांद्रा में है और इसकी कीमत संभावित 10.5 करोड़ रूपये है। शॉ का घर अंदर से देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।क्रिकेट की बात करें, तो शॉ आईपीएल के पिछले सीजन में खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आये थे। इस वजह से कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शॉ का इस सीजन में शुरुआती दो मैचों के लिए डीसी की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था।हालाँकि, इसकी बाद जब उन्हें मौका मिला था तो शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन किया। शॉ की कोशिश अब अपने दमदार प्रदर्शन के जरिये टीम में अपनी जगह पक्की करने की होगी।