पृथ्‍वी शॉ छुट्टी मनाने गोवा जा रहे थे, रास्‍ते में पुलिस ने रोक लिया

पृथ्‍वी शॉ
पृथ्‍वी शॉ

टीम इंडिया के युवा आक्रामक ओपनर पृथ्‍वी शॉ अपने दोस्‍तों के साथ गोवा जा रहे थे, लेकिन रास्‍ते में ही पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार को इसलिए रोका गया क्‍योंकि उनके पास ई-पास नहीं था। कोविड-19 मामलें बढ़ने के कारण राज्‍य में यात्रा करने के लिए ई-पास की जरूरत है, जो इस समय लॉकडाउन में हैं। पृथ्‍वी शॉ ने जाने देने की अंबोली में पुलिस से गुजारिश भी की, लेकिन उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं मिली।

Ad

भारतीय बल्‍लेबाज ने अपने फोन से ई-पास के लिए आवेदन किया और गोवा जाने के लिए करीब घंटे भर बाद हरी झंडी मिली। ध्‍यान दिला दें कि पृथ्‍वी शॉ का इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में चयन नहीं हुआ है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म दिखाया, लेकिन चयन समिति ने यूके में छह टेस्‍ट के लिए उन पर भरोसा नहीं जताया।

भारतीय टेस्‍ट टीम की घोषणा होने के बाद एक रिपोर्ट उजागर हुई, जिसमें दावा किया गया कि पृथ्‍वी शॉ को राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए वजन घटाने की सलाह दी गई है।

पृथ्‍वी शॉ ने आखिरी बार 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व किया था, जहां वो केवल 0 और 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज से पृथ्‍वी शॉ को नजरअंदाज किया गया।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शॉ के नहीं चुने जाने के कारण का खुलासा करते हुए कहा था, '21 साल की उम्र वालों में पृथ्‍वी शॉ टर्फ पर धीमा है। उसे कुछ किलो वजन और घटाने की जरूरत है। ऑस्‍ट्रेलिया में उसे फील्डिंग में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत भी हो रही थी। ऑस्‍ट्रेलिया से लौटने के बाद शॉ ने कड़ी मेहनत की। उनके सामने ऋषभ पंत उपयुक्‍त उदाहरण हैं। अगर पंत कुछ महीनों में चीजें बदल सकते हैं तो पृथ्‍वी भी कर सकता है।'

श्रीलंका दौरे पर मिल सकता है पृथ्‍वी को मौका

पृथ्‍वी शॉ आईपीएल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में शामिल थे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए ओपनिंग करने वाले शॉ ने 8 मैचों में 308 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैच की दौड़ में वह चौथे स्‍थान पर थे।

बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर अपनी बी टीम भेजेगा, जो तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। अगर पृथ्‍वी शॉ अपनी फिटनेस पर काम करें तो वह भारतीय स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बन सकते हैं। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि अगर श्रीलंका दौरे पर शॉ को मौका मिला तो वह ओपनिंग करके कैसा प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications