जब दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक मैदान पर नहीं होते, तो अपनी हॉबी फिशिंग करते हुए नजर आते हैं। यह कोई राज नहीं कि प्रोटियाज क्रिकेटर फिशिंग के बहुत शौकीन हैं और वो इस बारे में लोगों को बताने से हिचकिचाते भी नहीं हैं। क्विंटन डी कॉक की इंस्‍टाग्राम बायो पर लिखा है, 'औसत क्रिकेटर... लेकिन कम से कम एक अच्‍छा फिशरमैन!'क्विंटन डी कॉक के सोशल मीडिया पोस्‍ट अन्‍य क्रिकेटरों के जैसे ड्रेसिंग रूम की मौज-मस्‍ती और प्रैक्टिस फोटोज से नहीं भरी मिलती है। डी कॉक जो भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, उसमें अधिकांश उनकी हॉबी वाले होते हैं।28 साल के क्विंटन डी कॉक इसे गंभीरता से लेते हैं क्‍योंकि इससे उन्‍हें रिलेक्‍स और रिचार्ज होने में मदद मिलती है। अपने दिल की बात सुनकर क्विंटन डी कॉक अपनी फिशिंग रोड निकालकर प्रत्‍येक उपलब्‍ध मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं और अगली बड़ी मछली पकड़ने की उम्‍मीद में निकल पड़ते हैं।ऐसा लगा कि स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज का दिन बिलकुल वैसा रहा, जैसा मैदान में रहा हो। क्विंटन डी कॉक ने जांबिया में सेकोमा द्वीप लॉज के करीब अपनी हाल ही की फिशिंग ट्रिप में तीन बड़ी मछलियां पकड़ी। यह ऐसा एहसास रहा मानो क्विंटन डी कॉक ने तीन कैच पकड़े हो। View this post on Instagram A post shared by Quinton De Kock (@qdk_12) View this post on Instagram A post shared by Quinton De Kock (@qdk_12)क्विंटन डी कॉक ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इन तीनों बड़ी मछलियों की फोटो शेयर की है। अगर फोटो को ध्‍यान से देखें तो लगेगा कि क्विंटन डी कॉक की यह एकदम सफल यात्रा रही। डी कॉक के इन पोस्‍ट को ढेरो लाइक मिल रहे हैं और डेल स्‍टेन व जॉर्ज कोएत्‍जे सहित कई यूजर्स उनके फोटो पर कमेंट्स दे रहे हैं।वेस्‍टइंडीज दौरे पर डी कॉक को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीददिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टे‍न ने क्विंटन डी कॉक का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'उम्‍मीद है कि आपके पास जोल बड होगा। वहीं कोएत्‍जे ने इमोजी के साथ अपना जवाब दिया है।' बता दें कि डेल स्‍टेन और क्विंटन डी कॉक दोनों का खेल और फिशिंग के प्रति काफी ज्‍यादा लगाव है। दोनों ही मछली को पकड़ने की फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए नजर आते हैं।इस बीच क्विंटन डी कॉक की फिशिंग यात्रा उनके लिए शुभ साबित हो क्‍योंकि प्रोटियाज टीम 10 जून को अपने वेस्‍टइंडीज दौरे की शुरूआत करेगी। 11 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम उस क्षेत्र में जाएगी। दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज की टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी, जिसमें दो टेस्‍ट और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि डीन एल्‍गर को मार्च में नियमित कप्‍तान के रूप में नियुक्‍त किया गया था और वही इस दौरे पर प्रोटियाज टीम की कमान संभालेंगे। एल्‍गर ने क्विंटन डी कॉक से ही कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी ली थी।