भारतीय क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है जिसमें वो अपनी पत्नी चारुलता के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के पीछे का दृश्य काफी सुंदर हैं और दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। फैंस को सैमसन द्वारा साझा किया ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है।तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखते हुए अपनी पत्नी को बेस्ट बडी बताया है। हालंकि, यह तस्वीर कहाँ की इस बात के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।आप भी देखें यह तस्वीर: View this post on Instagram Instagram Postसंजू सैमसन और चारुलता तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में पहली बार मिले थे। इस जोड़ी ने तिरुवनंतपुरम में एक प्राइवेट सेरेमनी में 22 दिसंबर, 2018 में शादी रचाई थी जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे।बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि सैमसन को भारत की वनडे और टी20 टीम में चुना जा सकता है। सैमसन आखिरी बार भारत के लिए जनवरी में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए नजर आये थे। हालाँकि, पहले ही मैच में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सैमसन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गए थे।संजू आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 30.17 की औसत और 153.39 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं, उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने लीग स्टेज में खेले 14 मैचों से सात मैचों में जीत दर्ज की थी और टीम पांचवें पायदान पर रही थी।