ISPL में बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स ने सचिन तेंदुलकर के साथ 'नाटू-नाटू' पर किया डांस, वायरल वीडियो आया सामने 

सचिन तेंदुलकर एक्टर्स के साथ डांस करते हुए (PIC: Instagram)
सचिन तेंदुलकर एक्टर्स के साथ डांस करते हुए (PIC: Instagram)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को देखने के लिए हमेशा ही फैंस उत्साहित रहते हैं। पूरी दुनिया में तेंदुलकर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट लीजेंड से जुड़े हर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। इस बीच सचिन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं के साथ 'नाटू-नाटू' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

Ad

यह वीडियो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान का है, जिसका आयोजन मुंबई के थाने में हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में पूर्व क्रिकेटर्स, बॉलीवुड और साउथ के फ़िल्मी सितारों के अलावा टीवी जगत के भी कई पॉपुलर कलाकार मौजूद रहे। इस दौरान सचिन स्टेज पर अक्षय कुमार, राम चरण और सूर्या के साथ 'नाटू-नाटू' गाने पर थिरकते भी नजर आये। स्टेडियम में मौजूद फैंस क्रिकेट के भगवान को डांस करता देख झूमते नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आज मास्टर इलेवन और खिलाड़ी इलेवन के बीच एक फ्रेंडली मुकाबला खेला गया। मास्टर टीम की कप्तानी सचिन ने की, जबकि खिलाड़ी इलेवन की अगुवाई अक्षय कुमार ने की।

इस मुकाबले में सचिन ने कुछ बेहद शानदार शॉट्स खेले और फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाई। 50 वर्षीय बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाये। इस दौरान बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने तेंदुलकर को शॉर्ट थर्ड-मैन पर कैच आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी।

इस मुकाबले में सचिन की टीम ने अक्षय कुमार की टीम को छह रनों से शिकस्त दी। मास्टर की टीम ओर से जीत के हीरो युसूफ पठान और रोजर बिन्नी रहे। वहीं, अक्षय कुमार की टीम से इरफ़ान पठान ने 32 रनों की अहम पारी खेली। टूर्नामेंट का पहला मैच माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच हो रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications