बॉलीवुड ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बनाई है, जिसमें एमएस धोनी, कपिल देव और महिला क्रिकेटरों में मिताली राज का नाम शामिल है। इन फिल्मों के जरिये फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के जीवन से जुड़ी हर चीज़ों के बारे में जानने का मौका मिला। पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर फिल्म बनने की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांगुली के ऊपर बायोपिक बनना अब तय हो गया है। दादा ने भी अपने ऊपर बन रही बायोपिक की स्क्रिप्ट को पढ़ लिया है और फिल्म बनाने के लिए मंजूरी भी दे दी है। अब जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।XtraTime@xtratimeindiaIt's finalized now that Ranbir Kapoor will play the role of @SGanguly99 in his bio-pic the shooting for which will start soon. #SouravGanguly #RanbirKapoor4110It's finalized now that Ranbir Kapoor will play the role of @SGanguly99 in his bio-pic the shooting for which will start soon. #SouravGanguly #RanbirKapoor https://t.co/1xv1IRbluOफिल्म में सौरव गांगुली का किरदार बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभाते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों के किरदार कौन निभाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी छोटा सा रोल होने वाला है। हालांकि, अब तक इसकी किसी प्रकार से पुष्टी नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में उनका किरदार बखूबी निभाया था, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था।सौरव गांगुली का अंतरराष्ट्रीय करियर सौरव गांगुली का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में लिया जाता है। एक बेहतरीन कप्तान होने के साथ उनके करियर के आंकड़ें भी बेहद शानदार हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने क्रमश: 113 टेस्ट, 311 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट में गांगुली ने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाये जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।वहीं वनडे प्रारूप में गांगुली ने 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। गेंदबाजी करते हुए 50 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कुल 132 विकेट भी चटकाए हैं।