पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने बताया, 'क्यों टीम इंडिया टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर-1 बनी'

India Nets Session
भारतीय टीम के नंबर-1 टेस्‍ट टीम बनने पर रवि शास्‍त्री ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को पछाड़कर आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नंबर-1 स्‍थान हासिल किया। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि टीम अपने निरंतर बेहतर प्रदर्शन और फिटनेस स्‍तर के कारण शीर्ष पर पहुंची है।

Ad

रवि शास्‍त्री आईसीसी के पोडकास्‍ट पर बातचीत कर रहे थे, जहां उन्‍होंने बताया कि भारतीय टीम के विश्‍व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने की यात्रा के पीछे प्रमुख कारण क्‍या है। शास्‍त्री ने कहा, 'यह भारतीय टीम की निरंतरता का असर है। भारतीय खिलाड़‍ियों की फिटनेस और पिछले पांच-छह साल में उनके काम का प्रभाव है। यही वजह है कि टीम इंडिया इस समय टेस्‍ट क्रिकेट में शीर्ष पर है।'

भारतीय टीम इस समय विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी है। इससे पहले उसने ऑस्‍ट्रेलिया को अपने घर में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 से मात दी थी। भारतीय टीम ने शुरुआती दो टेस्‍ट जीते और फिर इंदौर में उसे शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अहमदाबाद में खेला गया चौथा व आखिरी टेस्‍ट ड्रॉ रहा था।

रवि शास्‍त्री ने भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों के बारे में अपनी राय बताई और कहा कि पिछले कुछ सालों में टेस्‍ट क्रिकेट खेलने से वो कड़ी लड़ाई को तैयार हुए हैं। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'खिलाड़‍ियों की क्‍वालीटी को देखें। अगर आप इन खिलाड़‍ियों को देखेंगे तो पाएंगे कि वो अपने चरम फॉर्म में थे। उनके पास अनुभव है। वो इस उम्र में है जहां वो कड़ी लड़ाई लड़ते हैं। वो दुनियाभर में यात्रा करते हैं। वो जानते हैं कि टेस्‍ट क्रिकेट का महत्‍व क्‍या है। वो वनडे क्रिकेट के बारे में सब जानते हैं। उन्‍हें पता है कि टी20 क्रिकेट किस बारे में है।'

पता हो कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में जुट चुके हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्‍तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और अन्‍य प्रमुख खिलाड़ी अभ्‍यास सत्र में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की कोशिश डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतकर आईसीसी खिताबी सूखे को खत्‍म करने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications