रवींद्र जडेजा ने कराई भारत की वापसी, झटके 3 विकेट; न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

Neeraj
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

India vs New Zealand 3rd test second session: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा ने भारत की वापसी कराई है। एक समय ऐसा लग रहा था कि विल यंग और डैरिल मिचेल मैच को भारत से काफी दूर ले जाएंगे, लेकिन जडेजा ने एक के बाद एक तीन विकेट निकालते हुए भारत को मैच में बनाए रखा। मेहमान टीम के बल्लेबाज गेंदबाजों से अधिक गर्मी से परेशान होते दिखे। कई बार बीच में खेल को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा ताकि बल्लेबाज ड्रिंक लेकर खुद को फ्रेश कर सकें। दूसरे सेशन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर 192/6 है। मिचेल 53 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Ad

विल यंग और डैरिल मिचेल की साझेदारी ने बढ़ाई थी चिंता

72 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद यंग और मिचेल ने पारी को संभालने का काम किया। दूसरे सेशन में दोनों ने 16 ओवर बल्लेबाजी करके भारत को परेशान कर दिया था। बड़े आराम से गेंदबाजों का सामना कर रही इस जोड़ी के आगे कप्तान रोहित का हर हथियार बेअसर जा रहा था। इसी बीच यंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

Ad

हालांकि, जब वह 71 के स्कोर पर खेल रहे थे तभी जडेजा ने उन्हें आउट करके इस खतरनाक दिख रही साझेदारी का अंत किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के टूटते ही भारत के पास वापसी का मौका आया था।

मिचेल ने जारी रखा संघर्ष

यंग को आउट करने के दो गेंद बाद ही जडेजा ने नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। लगातार दो विकेट गिरने के बाद मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 28 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि जडेजा ने फिलिप्स को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। मिचेल दूसरे छोर पर गर्मी से बेहाल थे। वो पूरी तरह पसीने से भीगे हुए थे और यहां तक कि उनकी टोपी से भी पसीना टपक रहा था। एनर्जी एकदम खत्म हो जाने के बावजूद उन्होंने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications