रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा गेंद और बल्ले के साथ-साथ अपनी दमदार फील्डिंग के जरिये भी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। वर्तमान समय में उनकी गिनती विश्व के सबसे फुर्तीले खिलाड़ियों में होती है। इस बीच बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं।बता दें कि रविंद्र जडेजा इन दिनों अपने परिवार के संग यूएसए में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जा रही टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जड्डू का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में जडेजा अमेरिका की सड़कों पर लोकल म्यूजिक की धुन पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं। फैंस को पहली बार जडेजा का यह छुपा हुआ टैलेंट देखने को मिला।वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,जब आपको मिस्टर आर जे (रविंद्र जडेजा) की छुपी हुई प्रतिभा देखने को मिली। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इसके बाद बीसीसीआई ने टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया है। जडेजा आगामी आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इस वजह से टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह इन टूर्नामेंट्स के आगाज से पहले पूरी तरह से रिफ्रेश रहें।वहीं, अगर बात टी20 सीरीज की करें तो उसमें हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं। सीरीज में खेले गए दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में जहाँ टीम इंडिया को 4 रनों से शिकस्त मिली थी, जबकि दूसरे मैच में 2 विकेटों से टीम को हार का मुँह देखना पड़ा। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या भारत की युवा टीम सीरीज में वापसी करने में सफल रहती है या नहीं।