'300 रनों की नाबाद पारी खेलने पर ज्यादा ख़ुशी होती', भारतीय बल्लेबाज ने दिया हैरान करने वाला बयान

Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board
Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board

ग्वालियर में ईरानी कप (Irani Cup 2023) का मुकाबला रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को पांचवें दिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने 238 रनों से जीतकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए इस मैच के हीरो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिनको पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 357 रन बनाये। लेकिन मैच के बाद उन्होंने एक हैरान करने वाला बयान दिया और बताया कि उन्हें यह स्कोर करके भी संतुष्टि नहीं मिली है।

Ad

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा कि, 'अगर मैं नॉटआउट रहता और पहली पारी में 300 रन बना लेता तो और भी बेहतर होता लेकिन मैं खुश हूं। बल्लेबाजी की शुरुआत में गेंद मूव कर रही थी और जब वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तब मैं टिक कर बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था। मैं अपने साथी बल्लेबाज के साथ विपक्षी टीम के गेंदबाजों की योजना पर चर्चा कर रहा था और अपनी स्किल्स पर भरोसा रख रहा था। मैच के पहले दिन, अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में मेरे साथ एक अनुभवी बल्लेबाज था, तो मेरे लिए यह आसान हो गया क्योंकि वह मुझे गाइड कर रहे थे। उनके और बाकी सीनियर्स के साथ बल्लेबाजी करना अद्भुत था, यह मेरे लिए अच्छी सीख थी।'

रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईस्वरन की पारियों की मदद से 484 का स्कोर बनाया था, जवाब में मध्य प्रदेश अपनी पहली पारी में 294 रन ही बना पाई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया को 190 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने 246 रन बनाये थे और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर जीत के लिए 437 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे पाने में मध्य प्रदेश नाकाम रहा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications