होबार्ट हरिकेन्‍स से अहम पद के लिए जुड़े रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग होबार्ट हरिकेन्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ कोच तलाशेंगे और रणनीति तैयार करेंगे
रिकी पोंटिंग होबार्ट हरिकेन्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ कोच तलाशेंगे और रणनीति तैयार करेंगे

होबार्ट हरिकेन्‍स (Hobart Hurricanes) ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को हेड रणनीतिक बनाया है। पोंटिंग पहले बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ट के लिए खेल चुके हैं, लेकिन टीम ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। पोंटिंग तीन साल इस जिम्‍मेदारी को संभालेंगे और प्रमुख फैसले लेने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Ad

होबार्ट हरिकेन्‍स ने अपने बयान में कहा, 'पोंटिंग ने पुरुष हरिकेन्‍स प्रोग्राम के साथ तीन साल का करार किया है, जिसमें वह हेड कोच की खाली जगह के लिए दावेदार खोजेंगे। वह मैच पर काम करेंगे और नियुक्‍त होने वाले कोच के साथ रणनीति बनाएंगे।'

पोंटिंग का मानना है कि वो टी20 क्रिकेट को बेहतर समझने लगे हैं और नई जिम्‍मेदारी के लिए तैयार हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'जब मैंने बीबीएल एक और बीबीएल दो सीजन में खेला था, तब से अब तक खेल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। मुझे अब टी20 क्रिकेट के बारे में ज्‍यादा जानकारी है, जितनी पहले नहीं थी।'

पोंटिंग ने आगे कहा, 'मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तस्‍मानिया और ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट की प्रगति के लिए जुनूनी हूं। हरिकेन्‍स के लिए इतनी अहम भूमिका निभाना विशेष है। मेरा ध्‍यान सर्वश्रेष्‍ठ कोच को सुरक्षित करना और अगले सीजन में टीम निर्माण पर रहेगा।'

पोंटिंग ने कहा, 'कुछ क्षेत्रों में जरा बदलाव करके मुझे लगता है कि हरिकेन्‍स की टीम अपना पहला बीबीएल खिताब जीतेगी।'

बता दें कि रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2022 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच की जिम्‍मेदारी निभाई। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत की निगरानी में आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 14 अंक हासिल किए थे और वह पांचवें स्‍थान पर रही।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications