भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में वहां के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसके साथ उन्होंने सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान का पिछले कुछ महीनों से उनका ध्यान रखने के लिए धन्यवाद कहा।दरअसल, शुक्रवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कोच के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,थोड़ा सा धुंधला है लेकिन जन्मदिन मुबारक हो माचा। पिछले कुछ महीनों में मेरी देखभाल करने के लिए विशेष धन्यवाद। आपका दिन अच्छा रहे। View this post on Instagram Instagram Postपंत के अलावा इस दौरान एनसीए के चीफ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और कुछ और लोग भी मौजूद रहे। वहीं, केक कटने के बाद पंत ने अपनी शरारत दिखाई और बल्लेबाजी कोच को केक से नहला दिया। पंत ने उनके चेहरे और सिर पर हर जगह केक लगाया।गौरतलब है कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें लगी थीं। पंत बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पिछले कुछ महीनों से नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। इस दौरान राहत की बात ये है कि वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। पिछले दिनों वह नेट्स में बल्लेबाजी करे हुए भी नजर आये थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था।आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत- इशांत शर्माऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और 16वें सीजन में वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनके साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा का मानना है कि पंत वर्ल्ड कप 2023 में तो बिल्कुल नहीं खेलेंगे और इसके साथ वो आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि इशांत ने इस बात का खुलासा पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इशांत कुछ दिनों पहले ही पंत से मिले थे और आईपीएल 2023 में भी उन्होंने पंत के साथ समय बिताया था।