केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का एक और दिग्गज खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। भारत के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे। ये शादी महाराष्ट्र के कर्जत में संपन्न होगी जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो गई है। शादी से पहले हुए प्री-वेडिंग कार्यक्रम में बीते दिन (26 फरवरी) संगीत रखा गया था, जिसमें टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की।बता दें कि शार्दुल-मिताली मराठी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। शादी से पहले हुए संगीत सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे। वहीं, उनके अलावा स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी कार्यक्रम में नजर आये। धनश्री वर्मा अपने पत्नी युजवेंद्र चहल के बिना ही संगीत में पहुंची। उन्होंने इन सभी के साथ मिलकर कुछ ग्रुप तस्वीरें क्लिक की, जिसे धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।धनश्री ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,5 X पावर। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि शार्दुल और श्रेयस पुराने दोस्त हैं और दोनों घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलते हैं। दोस्त की शादी में गाने का काम खुद अय्यर ने संभाला और उनके गाए रोमांटिक गानों पर शार्दुल और मिताली ने शानदार डांस भी किया।तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी भारतीय टीमवहीं अगर बात क्रिकेट की करें तो इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड वहां पहुंच चुका है। 27 फरवरी को भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।