आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत काफी खराब रही है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम को अब तक खेले अपने दोनों मैचों में मुँह की खानी पड़ी है। एमआई के फैंस टीम के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह पांड्या की खराब कप्तानी को मान रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से कप्तान बनाये जाने के पक्ष में हैं। मुंबई इंडियंस अब टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच एमआई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होना है। इस मैच से पहले पूर्व कप्तान रोहित अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आये।शनिवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इस तस्वीर में वह अपनी बेटी समायरा को गोद में लिए बालकनी से बाहर का नजरा देखते दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,मेरी लड़की। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 36 वर्षीय रोहित शर्मा का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 43 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले मैच में 26 रन बनाये थे। रोहित और मुंबई के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टूर्नामेंट में आगे भी उनका फॉर्म जारी रहे।मुंबई इंडियंस टीम राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। मुंबई का अपने होम ग्राउंड पर जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। मुंबई ने इस मैदान पर अब तक 78 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उसे 49 बार जीत मिली है, जबकि सिर्फ 29 मैच में हार झेलनी पड़ी है।MI vs RR हेड टू हेड आंकड़ेराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों टीमें अब तक 28 बार भिड़ी हैं, जिसमें से 15 मैच मुंबई ने जीते हैं। वहीं, 12 मैचों में राजस्थान की टीम ने बाजी मारी और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।