भारतीय (India Cricket team) तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ (S Sreesanth) को आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए केरल टीम (Kerala Cricket team) में चुना गया है। 39 साल का तेज गेंदबाज करीब 9 साल बाद लाल गेंद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी को तैयार हैं।2007 आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य एस श्रीसंथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गेंदबाजी करते हुए वीडियो पोस्‍ट किए। उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रीसंथ ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को बेहतरीन आउटस्विंगर पर क्‍लीन बोल्‍ड किया।श्रीसंथ ने ध्‍यान दिलाया कि देर से होने वाली आउट‍स्विंग उनकी पसंदीदा गेंदों में से एक हैं। View this post on Instagram Instagram Postकेरल क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए 20 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड की घोषणा की।सचिन बेबी को टीम का कप्‍तान बनाया गया जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद उप-कप्‍तान की भूमिका निभाएंगे।संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया क्‍योंकि वो एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। वह पूरी तरह फिट होने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।केरल का स्‍क्‍वाड: सचिन बेबी (कप्‍तान), विष्‍णु विनोद (उपकप्‍तान), आनंद कृष्‍णन, रोहन कुनुमेल, वत्‍सल गोविंद, राहुल पी, सलमान निजार, जलज सक्‍सेना, सिजोमन जोसेफ, अक्षय केसी, मिथुन एस, बेसिल एनपी, निदीाश्‍ एमडी, मनु कृष्‍णन, बेसिल थंपी, फानूस एफ, एस श्रीसंथ, वरुण नायानर, विनूप मनोहरन और ईडन एप्‍पल टॉम।आईपीएल 2022 नीलामी में एस श्रीसंथ का नाम हुआ शॉर्टलिस्‍टएस श्रीसंथ उन 590 क्रिकेटरों में शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं, जिन पर आगामी मेगा नीलामी में बोली लगेगी। श्रीसंथ का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है।श्रीसंथ ने 2013 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्‍सा लिया था। उन्‍होंने आईपीएल में 44 मैचों में 8.14 की इकोनॉमी दर से 40 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2022 नीलामी का आयोजन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होगा। क्रिकेट फैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।