भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धूल गया था, जबकि दूसरे मैच में मेजबानों ने मेहमान टीम को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। अब सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाना है। इसके लिए बुधवार को भारतीय दल वेन्यू पर पहुंचा। हालाँकि, उससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने टीम के सदस्यों के साथ मस्ती के मूड में दिखे।बुधवार को रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वो रिंकू सिंह और फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों सदस्य काफी अच्छे मूड में भी लग रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,मेरी टीम के साथियों के साथ हंसी और मुस्कान। जो'बर्ग की ओर प्रस्थान किया। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में 26 वर्षीय रिंकू का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 68* रन बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये रिंकू सिंह का पहला अर्धशतक रहा। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई।इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवरों में सात विकेट खोकर 180 रन बनाये लिए थे, उसके बाद बारिश ने दखल दिया और डकवर्थ लुईस नियम के तहज प्रोटियाज टीम को 15 ओवरों में 152 रनों का टारगेट मिला था। मेजबानों ने इस टारगेट को रीजा हेंड्रिक्स की 27 गेंदों में खेली 49 रनों की पारी की मदद से पांच विकेट खोकर सात गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था।गौरतलब है कि तीसरे मैच को जीतकर मेन इन ब्लू सीरीज को 1-1 बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 2-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।