SA vs IND : 'प्रसिद्ध कृष्‍णा सेंचुरियन की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी कर सकते है', बचाव में उतरा पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर

South Africa India Cricket
प्रसिद्ध कृष्‍णा ने पहले टेस्‍ट में 19 ओवर में 93 रन खर्च करके एक विकेट लिया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्‍णा (Prasidh Krishna) ने जिस तरह सेंचुरियन में गेंदबाजी की, उससे बहुत बेहतर कर सकते हैं। कृष्‍णा ने सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया, जहां भारत को एक पारी और 32 रन की शिकस्‍त मिली।

Ad

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चूर-चूर हुआ। भारतीय टीम आठ मौकों पर दक्षिण अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज जीतने से चूकी है।

पठान ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि प्रसिद्ध कृष्‍णा काफी अच्‍छी गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे कि उन्‍होंने पहले टेस्‍ट में की। कृष्‍णा ने मैच में 19 ओवर डाले, जिसमें 93 रन खर्च करके एक विकेट लिया।

पठान ने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्‍णा बहुत अच्‍छी गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे कि उन्‍होंने सेंचुरियन में की थी। दक्षिण अफ्रीका की पिचों के लिए कृष्‍णा की लेंथ शानदार है। अगर आप ऊंचाई देखें कि रबाडा कहां से गेंद डालते हैं तो प्रसिद्ध कृष्‍णा लगभग उसी ऊंचाई और लेंथ पर गेंद डालते हैं। यह फुल लेंथ होने के बावजूद ड्राइव के लिए नहीं डाली जाती। मगर प्रसिद्ध कृष्‍णा पहले टेस्‍ट में इस लेंथ पर गेंदबाजी करने से चूक गए।'

इरफान पठान ने साथ ही कहा कि अगर प्रसिद्ध कृष्‍णा को दूसरे टेस्‍ट में खेलने का मौका मिले तो उन्‍हें पिच पर गेंद जोर से पटकने पर ध्‍यान देना चाहिए। वैसे, भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट में प्रसिद्ध कृष्‍णा की जगह मुकेश कुमार या आवेश खान में से किसी एक को प्‍लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। यह फैसला टॉस के समय ही पता चलेगा।

पठान ने कहा, 'ऐसा लगा कि कृष्‍णा ने ज्‍यादा हवा में गेंद डालने की कोशिश की और पिच पर जोर से नहीं पटकने का फैसला किया। अगर वो पिच पर तेजी से गेंद पटकते तो उन्‍हें ज्‍यादा विकेट मिल सकते थे। शायद यह उनका पहला टेस्‍ट मैच था, तो घबराहट हो सकती है। वो ज्‍यादा एडजस्‍टमेंट नहीं कर सके, लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि अगर दूसरे टेस्‍ट में उन्‍हें मौका मिला, तो वो बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications