भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जमकर तैयारियां कर रहे हैं। उनके तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल का जो वीडियो सामने आया है। उसमें वह बल्लेबाजी में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी के अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के तैयारियों का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनकी तैयारी का वीडियो देख यही उम्मीद लगा रहे हैं कि केएल राहुल का बल्ला दूसरे मैच में भी जमकर चलेगा। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि केएल राहुल का बल्ला पहले टेस्ट मैच में जमकर चला था। वह भारत की ओर से पहली पारी में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। उन्होंने भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 101 रनों की पारी खेली थी। केएल राहुल को पहली पारी में किसी और बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला था। इस शतक के साथ वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद एक या उससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल का बल्ला दूसरे मैच में चलता है या नहीं।