भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। गुरुवार को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने अफ्रीकी टीम को 106 रनों से मात दी। अब इस सीरीज के समाप्ति के बाद टी20 टीम में शामिल रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) दक्षिण अफ्रीका से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। अफ्रीका से रवाना होने से पहले बिश्नोई ने एक तस्वीर शेयर की है।रवि बिश्नोई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रवि बिश्नोई ट्रैवल बैग के साथ नजर आ रहे हैं। बिश्नोई ने फोटो के कैप्शन में बताया कि वह अफ्रीका से भारत वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘शुक्रिया दक्षिण अफ्रीका प्यारी यादों के लिए। मैं जल्द आ रहा हूं, फॅमिली।’ बिश्नोई के इस कैप्शन से साफ हो गया कि वह भारत के लिए निकल चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postअफ्रीका से वापसी के दौरान रवि बिश्नोई काफी कुल अंदाज में नजर आए उन्होंने कलरफुल शर्ट, ब्लैक टीशर्ट और लाइट कलर की जींस पहन रखी थी। बिश्नोई का यह अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस बिश्नोई की वापसी के सफर के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं।आपको बता दें कि रवि बिश्नोई दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय दल का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इस दौरे से पहले रवि बिश्नोई ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद यही की जा रही थी कि बिश्नोई को अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वह टीम के प्लेइंग 11 से बाहर ही नजर आए। गौरतलब है कि अब भारतीय टीम 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी।