SA vs IND : सफेद जर्सी पहने मैदान पर फील्डिंग करते नजर आये रिंकू सिंह, तस्वीरें हो रही हैं वायरल 

रिंकू सिंह 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करते हुए (PIC: Twitter)
रिंकू सिंह 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करते हुए (PIC: Twitter)

वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर है। टी20 और वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम काफी मजबूत स्थिति में है। मैच के दूसरे दिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे भारतीय फैंस काफी खुश हो गए।

Ad

दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारत की टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे। उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते दिखे।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

Ad

बता दें कि रिंकू सिंह ने इसी वर्ष अपना टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालाँकि, अभी उनका टेस्ट डेब्यू होना बाकी है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाते हुए फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं। अब फैंस को उनके टेस्ट डेब्यू का इंतजार है। बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज प्रोटियाज टीम की पारी के दौरान 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने उतरे।

रिंकू भारतीय टीम के टेस्ट का स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अभिमन्यू ईस्वरन को स्क्वाड में जगह मिली है, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई हुई इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। अभिमन्यू की जगह अब रिंकू को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया गया है। सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली के साथ भी रिंकू की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी, जिसमें वो डगआउट में उनके साथ बैठे नजर आये थे।

गौरतलब है कि रिंकू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे टी20 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया था। वहीं, वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 38 रनों की अहम पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications