भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दूसरे टेस्ट के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच नए साल का भी आगमन हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी अगले मुकाबले से पहले नए साल का जमकर जश्न मनाया। इसी जश्न के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह नए साल की शुरुआत अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ करते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह कलरफुल शर्ट, लाइट कलर की पैंट और हरे रंग की टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर रितिका कलरफुल शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं। दोनों का काफी कुल लुक में एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस को भी रोहित शर्मा और रितिका की एक साथ की तस्वीर काफी पसंद आ रही है। फैंस इस तस्वीर पर कमेंट्स कर उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नहीं चल पाया था। रोहित शर्मा पहली पारी सिर्फ 5 रन बना सके थे और दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। रोहित को दोनों पारियों में कगिसो रबाडा ने आउट किया था। ऐसे में रोहित शर्मा 3 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अपने बल्ले से बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेंगे।