भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के समापन के बाद से ब्रेक पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के विरुद्ध होने वाली आगामी टी20 और वनडे सीरीज में हिटमैन और टीम के कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अब प्रोटियाज टीम के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे, जबकि वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। 26 दिसंबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत टीम के कुछ प्रुमख खिलाड़ियों के साथ मिलकर कुछ समय बाद दक्षिण अफ्रीका पहुँचेंगे।शनिवार, 9 दिसंबर को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में वह मस्ती-मजाक करते दिखे और वजन भी उठाते हुए नजर आये।आप भी देखें तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postरोहित की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद उन्हें फिर से मुस्कुराते हुए देखकर काफी खुश हैं। फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, एक फैन ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि उन्होंने रोहित को फिर से मुस्कुराने में मदद की।'दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी (फिटनेस के आधार पर), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।