SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने छक्कों की बारिश कर हासिल किया बड़ा मुकाम, विराट कोहली को पछाड़ा

South Africa India Cricket
शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जोहानिसबर्ग के न्यू वॉन्डर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने यह मुकाम अपने टी20 करियर के महज 60वें मुकाबले में हासिल कर लिया है। सूर्या के नाम अब अब टी20 इंटरनेशनल में 123 छक्के हो गए हैं। उनसे पहले दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम था। विराट कोहली ने 115 टी0 इंटरनेशनल मैचों में 117 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उन्होंने 148 टी20 मैचों में 182 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी शानदार 56 रनों की पारी खेली थी। वहीं तीसरे मैच में भी सूर्या के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला है। सूर्या का बल्ला जिस अंदाज में चल रहा है उसे देख फैंस काफी खुश हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक भी लगाया है।

वह मौजूदा समय में आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। रोहित शर्मा को आराम और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तानी के भार के साथ भी सूर्या का खेलने का अंदाज नहीं बदला है और वह धमाकेदार अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications