दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए दोनों ही टीमें कुछ दिन पहले वेन्यू पर पहुंच गई थीं और अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मस्ती के मूड में दिखे और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते नजर आये।स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स में आर अश्विन के स्टाइल में स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर इस दौरान पीछे से खड़े होकर बुमराह को देख रहे होते हैं।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें प्रोटियाज टीम ने मेहमान टीम को एक पारी और 32 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के प्रोटियाज सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सपने को एक बार से तोड़ दिया। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज का ड्रा करवाने की होगी। पहले टेस्ट में अश्विन गेंद और बल्ले से परफॉर्म करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। दूसरी तरफ बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने चार विकेट हासिल किये थे।रविंद्र जडेजा इंजरी के चलते पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने भी जमकर मेहनत की। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कौन से बदलाव देखने को मिलते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और रन बनाने होंगे।