वेस्टइंडीज (West Indies) का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरा 21 फरवरी से शुरू होने वाला है। विंडीज टीम 28 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व एक अभ्यास मैच में शिरकत करेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जायेगी, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। कैरिबियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियाल (Shannon Gabriel) 4 साल बाद वनडे टीम में वापस आये हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक पूर्ण दौरा करने जा रही है, जहाँ 2 टेस्ट और 3-3 वनडे और टी20 मैचों का आयोजन होगा। पहला टेस्ट मैच 28 फरवरी से शुरू होगा तो दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से खेला जायेगा। इसके बाद तीन वनडे मैच 16, 18 और 21 मार्च को आयोजित होंगे और अंत में टी20 श्रृंखला के तीन मैच 25, 26 और 28 मार्च को खेले जायेंगे। आपको बता दें कि वनडे और टी20 टीम की घोषणा करने से पहले ही इन दोनों फॉर्मेट के लिए कप्तानों का ऐलान कर दिया गया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने राष्ट्रीय टीम के लिए वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी थी। वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को सौंपी गई है, जबकि टी20 में रोवमैन पॉवेल को कप्तान नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीमशाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमारह ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमरोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), शमारह ब्रूक्स, यानिक कारियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।Windies Cricket@windiescricket BREAKING NEWS Both ODI and T20I squads have been named ahead of the white-ball series in South Africa.Full Squads bit.ly/3KlAu6016811🚨 BREAKING NEWS🚨 Both ODI and T20I squads have been named ahead of the white-ball series in South Africa.Full Squads⬇️ bit.ly/3KlAu60 https://t.co/B0vsmxmMyA