दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रही SA20 टी20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला आज रात को होना था लेकिन लगातार बारिश और गीले मैदान होने की वजह से यह खिताबी मुकाबला कल 12 फरवरी के लिए टल गया है। यह मुकाबला कल रिजर्व डे पर लोकल टाइम अनुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। जोहान्सबर्ग में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है लेकिन रविवार को मौसम बेहतर होने का पुर्वानुमान है। SA20 टी20 लीग ने मीडिया रिलीज़ में इस अहम खबर की जानकारी दी और बताया कि, 'मैच के लिए मैदान की तैयारी से समझौता किया गया है। इस सप्ताह बुधवार से पिच तीन दिनों तक ढकी हुई है और 200 मिलीलीटर से अधिक बारिश हो रही है। SA वेदर सर्विस ने पूरे शनिवार के दिन में अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है। रविवार के लिए एक स्पष्ट मौसम के दृष्टिकोण की भविष्यवाणी की है। इस नए टूर्नामेंट के पहले लीग कमिश्नर और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हमने मैच अधिकारियों, टीमों, ग्राउंड्समैन, स्टेक-होल्डर्स और SA वेदर सर्विस को शामिल किया है और मैच को स्थगित करना इसलिए जरुरी है ताकि एक पूर्ण मैच की संभावना सूखे मैदान पर हो सके। यही सबसे अच्छा निर्णय है। हम टीमों और दर्शकों को एक यादगार फाइनल देना चाहते हैं।'Betway SA20@SA20_League#Betway #SA20 final postponed to reserve day, Sunday 12 February.Game will start at 13h30, gates open at 10h30. Please retain your tickets to use tomorrow. More info here: bit.ly/3xhKvd017561#Betway #SA20 final postponed to reserve day, Sunday 12 February.Game will start at 13h30, gates open at 10h30. Please retain your tickets to use tomorrow. More info here: bit.ly/3xhKvd0 https://t.co/XLSM2oUSwTआपको बता दें कि प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों ने लीग स्टेज में भी शानदार प्रदर्शन किया था प्रिटोरिया कैपिटल्स ने लीग के 10 मैचों में 7 में जीत हासिल की और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। जबकि सनराइजर्स ने 4 जीत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।