सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि भारतीय टीम को मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने बचे हुए सात टेस्ट मैचों में से पांच में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय टीम इस समय डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। फाइनल में अगर भारतीय टीम को पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करनी होगी।Sportskeeda@SportskeedaHere is the updated WTC 2021-23 points table after the drawn Test between Pakistan and Australia 🤝 #Pakistan #Australia #PAKvAUS6:49 AM · Mar 16, 20226812Here is the updated WTC 2021-23 points table after the drawn Test between Pakistan and Australia 🤝 #Pakistan #Australia #PAKvAUS https://t.co/orKnMGkMCwइंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए सात टेस्ट मैच जीतने की जरुरत है। इस पर उन्होंने कहा,यह सबसे अच्छी चीज है कि आपके पास कोई अन्य ऑप्शन नहीं है। मुझे लगता है कि भारत को पांच टेस्ट मैचों में चुनौती मिलेगी इनमें इंग्लैंड में खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज भी शामिल है।भारत के पूर्व क्रिकेटर ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा की टीम आस्ट्रेलियाई सीरीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए। सबा करीम ने कहा,ऑस्ट्रेलिया के पास भी एक मजबूत टीम है। क्योंकि वे इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं, उन्हें परिस्थितियों के बारे में ज्यादा अनुभव होगा और उन्हें इससे फायदा मिलेगा। इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय दो स्पिनर नाथन लियोन और स्वेपसन हैं। मुझे लगता है कि जब ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आएगी तो वे अच्छी तरह से तैयार होंगे।हमारी टीम और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच क्वालिटी में बहुत अंतर है- सबा करीमसबा करीम का मानना है कि बांग्लादेश से भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि हम इन पांच टेस्ट मैचों में ही भारत के लिए एक चुनौती देखने वाले हैं। जहां तक बांग्लादेश दौरे की बात है, तो हमारी टीम और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच क्वालिटी में बहुत अंतर है।पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेजान पिचें तैयार नहीं करनी चाहिए। सबा ने कहा,हमें दूसरी टीमों के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अपने लक्ष्य की ओर ही जाना है। मुझे लगता है कि जिस तरह से हम प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय उपमहाद्वीप में छह मैच होने वाले हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि हमें भारत में ऐसे विकेट बनाने चाहिए, जिससे रिजल्ट निकले जो हमें इस समय मिल रहे हैं।