सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारतीय टीम की खास जर्सी की गिफ्ट, सामने आया वीडियो 

Photo Courtesy: ANI Twitter Snapshots
Photo Courtesy: ANI Twitter Snapshots

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज के दिन बेहद खास हैं, क्योंकि आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भगवान शिव के थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी है। इस आयोजन को खास बनाने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), रवि शास्त्री (Ravi Shastri), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), कपिल देव (Kapil Dev) और दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी वहां मौजूद रहे। वहीं इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया।

Ad

दरअसल, वाराणसी में आयोजित हुए इस इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने स्टेज पर पीएम मोदी को भारतीय टीम की जर्सी भेंट के तौर पर दी। इस जर्सी के पीछे 'नमो' लिखा हुआ है। जब तेंदुलकर ने मोदी को यह तोहफा दिया तो इस दौरान स्टेज पर योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई सचिव जय शाह, सुनील गावस्कर समेत अन्य क्रिकेटर्स भी मौजूद रहे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

बता दें कि इस स्टेडियम को बनने में करीब 330 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें लगभग 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं वाले अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे। वहीं दर्शकों के बैठने के लिए वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों से मिलती-जुलती व्वस्था तैयार की जाएगी। स्टेडियम दिसंबर 2025 तक पूरी तरह से बनाकर तैयार हो जायेगा।

वहीं वाराणसी को यह सौगात देने के लिए यूपी के सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा,

मैं राज्य के प्रत्येक खेल प्रेमी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। वाराणसी में केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन की मदद से एक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है और बीसीसीआई की देखरेख में बनने वाला पहला स्टेडियम है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को एक मंच प्रदान करेगा। मैं यूपी को यह तोहफा देने के लिए बीसीसीआई और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications