कश्मीर के 'स्पेशल क्रिकेटर' से सचिन तेंदुलकर ने की खास मुलाकात, दिल छूने वाला वीडियो आया सामने 

Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram Snapshots

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों परिवार के साथ कश्मीर के दौरे पर हैं। अपनी इस ट्रिप की कई सारी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किये हैं। पिछले दिनों वह कश्मीरी विलो वाले बल्लों की फैक्ट्री का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान सचिन सड़क पर अपने कुछ फैंस के साथ क्रिकेट भी खेलते नजर आये थे। शनिवार को 50 वर्षीय क्रिकेट लीजेंड ने जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) मुलाकात की और उन्हें साइन किया हुआ बल्ला तोहफे के तौर पर दिया।

Ad

सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आमिर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सचिन ने उनसे पूछा, 'क्या कर रहे हैं अब?' इसके जवाब में आमिर ने कहा, 'क्रिकेट खेल रहे हैं सर। आज मुझे बहुत ख़ुशी हुई। जिंदगी में उम्मीद नहीं हारी, यही सोचकर में चला।'

वीडियो में सचिन ने आमिर की क्रिकेट जर्नी के बारे में बताया। आठ साल की उम्र में अपने पिता की मिल में हुई दुर्घटना के दौरान आमिर ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। आमिर 2013 से पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी दौरान उनके एक अध्यापक ने उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित करवाया था।

आमिर ने क्रिकेट के भगवान से बताया, 'उस दुर्घटना के बाद मैंने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी थी और कड़ी मेहनत की। मैं हर चीज खुद कर सकता हूँ और दूसरों पर निर्भर नहीं रहता। 2016 में मुझे जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम में चुना गया था और आप मेरी प्रेरणा बने रहे।' इस दौरान आमिर ने क्रिकेट खेलने की ताकत देने के लिए भगवान का भी शुक्रिया अदा किया।

सचिन ने उनकी इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और खेल प्रति उनके जुनून की सराहना की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि आमिर जिस मुकाम तक पहुंचे हैं वह अपनी मेहनत से हैं। तेंदुलकर ने आमिर को बल्ला तोहफे में दिया जिस पर लिखा था,

आमिर असली हीरो। ऐसे ही देश को प्रेरित करते रहें। आपसे मिलकर खुशी हुई।

गौरतलब है कि पिछले महीने आमिर के सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो को देखकर सचिन ने उनसे मिलने का वादा किया था। भारतीय दिग्गज ने उनसे मिलकर अपने उस वादे को पूरा किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications