सचिन तेंदुलकर ने किया दिल जीतने वाला कार्य, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई खास मुलाकात

Photo : Shivraj Singh Chouhan Twitter
Photo : Shivraj Singh Chouhan Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट से संन्यास लिए 8 साल पूरे हो हैं। 16 नवम्बर 2013 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए खेला था। इस ख़ास तारीख पर उन्होंने एक ख़ास कार्य किया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी और साथ ही वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने गरीब परिवारों के बच्चों की मदद करने की एक मुहीम शुरू की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हमेशा मैदान पर या उसके बाहर भारतीय टीम के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। हमारे सेवा कुटीर और मुफ्त आवासीय विद्यालय का दौरा करने के लिए संतोषजनक था, जिसे हम 'परिवार' के साथ बना रहे हैं। हमारे बच्चे इस दुनिया को बेहतर और उज्जवल बना सकते हैं। हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि उन सभी को समान अवसर मिले।'

Ad

मध्यप्रदेश के एक गाँव में उन्होंने कई बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया है और महान क्रिकेटर के साथ एक महान व्यक्ति होने का भी परिचय दिया है। इन सब के बावजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिन तेंदुलकर के साथ हुई मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि, 'क्रिकेट के भगवान श्री सचिन का मध्यप्रदेश में गर्मजोशी से स्वागत है। आज मास्टर ब्लास्टर से आवास पर मुलाकात शानदार रही। आपको यहां अपने बीच पाकर हमें खुशी हो रही है। हम आपके सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में दो साल बाद मुंबई इंडियंस का कैम्प ज्वाइन किया था। उन्होंने मेंटर के रूप में आईपीएल में भाग लिया और मुंबई टीम का हौसला बढ़ाया था। हालांकि टीम ख़िताब जीतने में नाकाम रही और प्ले ऑफ्स से पहले ही बाहर हो गई। सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला और 8 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था, जिसको लेकर पूरा भारत भावुक हो गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications