भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट से संन्यास लिए 8 साल पूरे हो हैं। 16 नवम्बर 2013 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए खेला था। इस ख़ास तारीख पर उन्होंने एक ख़ास कार्य किया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी और साथ ही वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले।सचिन तेंदुलकर ने गरीब परिवारों के बच्चों की मदद करने की एक मुहीम शुरू की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हमेशा मैदान पर या उसके बाहर भारतीय टीम के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। हमारे सेवा कुटीर और मुफ्त आवासीय विद्यालय का दौरा करने के लिए संतोषजनक था, जिसे हम 'परिवार' के साथ बना रहे हैं। हमारे बच्चे इस दुनिया को बेहतर और उज्जवल बना सकते हैं। हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि उन सभी को समान अवसर मिले।'Sachin Tendulkar@sachin_rtAlways a privilege to play for #TeamIndia - on the field or off it. Was satisfying to visit our seva kutirs & free residential school we are building with Parivaar.Our children can make this world better & brighter. We just have to ensure all of them get equal opportunities.7:04 AM · Nov 16, 202116096978Always a privilege to play for #TeamIndia - on the field or off it. Was satisfying to visit our seva kutirs & free residential school we are building with Parivaar.Our children can make this world better & brighter. We just have to ensure all of them get equal opportunities. https://t.co/0sqVRg2Fwlमध्यप्रदेश के एक गाँव में उन्होंने कई बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया है और महान क्रिकेटर के साथ एक महान व्यक्ति होने का भी परिचय दिया है। इन सब के बावजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिन तेंदुलकर के साथ हुई मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि, 'क्रिकेट के भगवान श्री सचिन का मध्यप्रदेश में गर्मजोशी से स्वागत है। आज मास्टर ब्लास्टर से आवास पर मुलाकात शानदार रही। आपको यहां अपने बीच पाकर हमें खुशी हो रही है। हम आपके सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'Shivraj Singh Chouhan@ChouhanShivrajMadhya Pradesh warmly welcomes the God of cricket 🏏 Shri @sachin_rt.It was wonderful meeting the Master blaster today at the residence. We are delighted to have you here amongst us. We wish you all the best in all your future endeavours.9:13 AM · Nov 16, 20214493318Madhya Pradesh warmly welcomes the God of cricket 🏏 Shri @sachin_rt.It was wonderful meeting the Master blaster today at the residence. We are delighted to have you here amongst us. We wish you all the best in all your future endeavours. https://t.co/Hf8xvBa7baसचिन तेंदुलकर ने हाल ही में दो साल बाद मुंबई इंडियंस का कैम्प ज्वाइन किया था। उन्होंने मेंटर के रूप में आईपीएल में भाग लिया और मुंबई टीम का हौसला बढ़ाया था। हालांकि टीम ख़िताब जीतने में नाकाम रही और प्ले ऑफ्स से पहले ही बाहर हो गई। सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला और 8 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था, जिसको लेकर पूरा भारत भावुक हो गया था।