सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया 'दिल चाहता है' मोमेंट, दर्शकों से पूछा कौन है, आकाश, सिड और समीर?

अपने दो खास दोस्तों के साथ गोवा घूमने निकले सचिन तेंदुलकर
तीनों दिग्गज इस समय गोवा की ट्रिप पर हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, अपना ज्यादातर समय नई-नई जगहों पर घूमने में व्यतीत कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वो अक्सर फैंस के साथ साझा करते हैं। इस बार सचिन तेंदुलकर गोवा घूमने निकले हैं और उनके साथ टीम इंडिया के दो पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें ज्वाइन किया है।

Ad

दरअसल, 3 मार्च को सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी नजर आ रहे हैं। ये तीनों दिग्गज इस समय गोवा की ट्रिप पर हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

गोवा में हमारा दिल चाहता है मोमेंट। आपको क्या लगता है कि आकाश, समीर और सिड कौन हैं?
Ad

बता दें कि, 'दिल चाहता है' फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान, और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आये थे। फिल्म में इन तीनों किरदारों के नाम क्रमश: आकाश, समीर और सिड था।

गौरतबल है कि, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और अनिल कुंबले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। सचिन और युवराज ने भारत को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सचिन ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 664 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाये। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 100 शतक भी जड़े हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए 201 विकेट भी झटके।

वहीं, सिक्सर किंग यानी की युवी ने 402 मैचों में 11,778 रन बनाये हैं और गेंदबाजी करते हुए 148 बल्लेबाजों का शिकार किया है। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 403 मैचों में 956 विकेट अपने नाम किये। टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले (619 विकेट) के नाम ही दर्ज है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications