भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका यह जन्मदिन उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के लिए भी खास बन गया। दरअसल, अर्जुन का जन्मदिन इस बार अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के मौके पर आया है। ऐसे में यह दिन सचिन के बेटे और उनकी बेटी दोनों के लिए खास बन गया है।सचिन ने अर्जुन को दी जन्मदिन की बधाईसचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जुन तेंदुलकर के जन्मदिन पर स्पेशल फोटो शेयर की है। सचिन तेंदुलकर ने सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के बचपन की फोटो शेयर की है। इस फोटो में सचिन ने अर्जुन को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। सचिन ने लिखा कि, ‘कितना सुंदर संयोग है, अर्जुन का जन्मदिन और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस एक ही दिन मना रहा हूं। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।’ सचिन द्वारा शेयर की गई यह फोटो फैंस को भी खूब पसंद आ रही है। फैंस इस फोटो पर अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर एक प्रतिभावान आलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान ही अपना डेब्यू किया था। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। अर्जुन ने आईपीएल के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। उनके खेल से दिग्गज क्रिकेटर्स काफी प्रभावित हुए थे। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर 23 सितंबर को वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना भी की थी। सचिन इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी नजर आए थे। वह वाराणसी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस खास कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को नमो नाम की भारतीय टीम की जर्सी भी गिफ्ट की किया।