भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुबह से सोशल मीडिया पर सहवाग को जन्मदिन की लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। क्रिकेट जगत से लेकर उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नाम जुड़ गया है, जिन्होंने एक अनोखे अंदाज़ में सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी है। वीरेंदर सहवाग भी सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज़ के लिए पहचाने जाते हैं। इसीलिये सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें उन्हीं के अंदाज़ में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चौके पे चौका मारते हुए 44 पर पहुँच गए, अब 44 से 50 के लिए 6 बनता है।' जन्मदिन की शुभकामनाएं वीरू।आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग का अनोखा अंदाज़ केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई तूफानी पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने अपने बेबाक अंदाज़ से बल्लेबाजी की। सचिन तेंदुलकर द्वारा '6 तो बनता है' कहना इसलिए है, क्योंकि सहवाग शतक, दोहरा शतक और तीहरा शतक के पास पहुँच कर भी छक्का मारने की कोशिश करते थे, जिसमें वह कई बार सफल रहे तो कई बार असफल भी रहे हैं।Sachin Tendulkar@sachin_rtChauke pe chauka maarte huye 44 par pahunch gaye. Ab 44 se 50 ke liye 6 banta hai!Happy birthday Viru!365552242Chauke pe chauka maarte huye 44 par pahunch gaye. Ab 44 se 50 ke liye 6 banta hai!😜Happy birthday Viru! https://t.co/4Kh8QksvRiआपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 17 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं। वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दो बार लगाया है, तो वनडे में वह दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। सहवाग ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2013 में टेस्ट मैच के रूप में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उसके बाद साल 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वह कमेंटेटर और क्रिकेट एनालिस्ट के रूप में कार्य करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में भी खेलते नजर आये थे।