'खुद चप्पल जैसी शकल लेकर घूम रहे हो उसका क्या?', बुमराह की बीवी को आया गुस्सा

Photo Courtesy : Sanjana Ganesan Instagram Snapshot
Photo Courtesy : Sanjana Ganesan Instagram Snapshot

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका निभा रही है। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी किये। साथ ही मैचों के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के साथ हार और जीत का आंकलन भी किया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दर्शक को बुरी तरह ट्रोल किया।

Ad

संजना गणेशन ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर एक अपना फोटो अपलोड किया और उसमें कैप्शन लिखा कि, 'एडिलेड का मौसम इस समय बेहद ही खूबसूरत है।' उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि, 'मैम इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन बुमराह को कैसे पटा लिया?' संजना ने इस यूजर को जबरदस्त जवाब दिया और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रोल कर दिया। संजना ने रिप्लाई में लिखा कि, 'और जो खुद चप्पल जैसे शकल लेकर घूम रहे हो उसका क्या?' इसके बाद इस अनजान यूजर को गलती का एहसास हुआ और उसने अंत में संजना गणेशन को धन्यवाद लिखा।'

Ad
Photo Courtesy : Sanjana Ganesan Instagram Snapshot
Photo Courtesy : Sanjana Ganesan Instagram Snapshot

संजना गणेशन ने पहले भी एक ट्रोलर को किया था ट्रोल

एशिया कप के दौरान भी संजना गणेशन ने एक ट्रोलर को करार जवाब दिया था एशिया कप में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना ही हिस्सा ले रही थी उस दौरान संजना ने बुमराह के साथ अपना एक फोटो अपलोड किया जिसको लेकर एक व्यक्ति ने असभ्य टिप्पणी करते हुए लिखा कि यहां भारतीय टीम एशिया कप में हार रही है और बुमराह घूम रहे हैं। इस पर संजना ने जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने इस पर लिखा, 'थ्रोबैक फोटो है, दिखता नहीं है क्या चोमू आदमी? संजना के करारे जवाब को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications